अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर को आतंकी संगठन (Terrorist organization) जैश ए मोहम्मद ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद अयोध्या (Ayodhya) को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है, राम मंदिर (Ram temple) समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Airport) की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें-रामलला का हुआ ‘सूर्यतिलक’, जगमग हो गया रामलला का ललाट
एसएसपी राज करण नैय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Airport) पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि एसएसपी राज करण नैय्यर ने आतंकी संगठन (Terrorist organization) के धमकी को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि अयोध्या धाम (Ram temple) को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है ; जिनमें विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
वायरल ऑडियो (viral audio) में आमिर नाम के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने मंदिर (Ram temple) को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसे कहते सुना जा रहा है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर (Ram temple) बनाया गया है। अब इसे बम से उड़ा दिया जाएगा। आतंकी कह रहा है कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर (Ram temple) को गिराना ही होगा।
आतंकी धमकी के बाद राम नगरी (Ram temple) अलर्ट मोड पर है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट (Airport) की भी सुरक्षा परखने के लिए एसएसपी राज करण नय्यर ने दौरा किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ सतर्क रहने की हिदायत दी। हालांकि आतंकी संगठन (Terrorist organization) के धमकी के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि किसी ऑडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। राममंदिर सहित संपूर्ण राम नगरी (Ram temple) की सुरक्षा सुदृढ़ है।
Tag: #nextindiatimes #Airport #Ramtemple #terrorist