20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

T20 world cup 2024: इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में ही ओमान को कर दिया ढ़ेर

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का 28वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड (England) और ओमान (Oman) के बीच खेला गया। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गई इस मुक़ाबले में इंग्लैंड (England) ने ओमान (Oman) की धज्जियां उड़ा दी। इंग्लैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ मुक़ाबला था।

यह भी पढ़ें-T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने दर्ज की बड़ी जीत, युगांडा को 134 रन से हराया

ऐसे में इंग्लैंड (England) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इसे मात्र 3.1 ओवर में खत्म कर दिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में ओमान (Oman) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 47 रनों को रखा। जवाब में इंग्लैंड (England) ने कप्तान जोस बटलर (Buttler) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बटलर (Buttler) ने आठ गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली।

उनके अलावा फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) ने तीन गेंद में दो छक्के की मदद से 12 रन और विल जैक्स सात गेंद में पांच रन बनाए। विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) दो गेंद में दो चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान (Oman) की ओर से बिलाल खान और कलीमुल्लाह को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रन पर सिमट गई। प्रतीक अठावले (Pratik Athawale) पांच रन, कश्यप नौ रन, कप्तान आकिब इलियास आठ रन, जीशान मकसूद एक रन, खालिद कैल एक रन, अयान खान एक रन, शोएब खान 11 रन, मेहरान खान शून्य, फयाद बट दो रन और कलीमुल्लाह पांच रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड (England) की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तीन-तीन विकेट मिले। इस बड़ी जीत ने इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 कर दिया है। अब इंग्लिश टीम (England) का नेट रन रेट स्कॉटलैंड (+2.164) से बेहतर हो गया है। इंग्लैंड (England) की टीम को अब नामीबिया के खिलाफ बस जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, स्कॉटलैंड के ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हारने का इंतज़ार करना होगा।

Tag: #nextindiatimes #England #Oman #T20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button