23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मोदी कैबिनेट पर राहुल गांधी का तंज, बोले-‘NDA का मंत्रिमंडल नहीं परिवार मंडल’

Print Friendly, PDF & Email

तेलंगाना। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा होने के बाद एनडीए (NDA) ने पूर्ण बहुमत के साथ कैबिनेट में अपनी सरकार बना ली है। पीएम मोदी के बाद 71 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। पीएम मोदी (PM Modi) कैबिनेट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशाना साधा है। उन्होंने कैबिनेट को NDA का मंत्रिमंडल नहीं परिवार मंडल करार दिया है।

यह भी पढ़ें-NEET परीक्षा विवाद के बीच छात्रों से बोले राहुल गांधी- ‘संसद में मैं बनूंगा आपकी आवाज’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में परिवारवाद को मुद्दा बनाकर कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी को घेरने वाले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं। पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे।

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नए मंत्रिमंडल में सियासी विरासत से जुड़े चेहरों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के परिवारवाद के खिलाफ सियासी विमर्श पर तीखा प्रहार किया। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘लोकसभा चुनाव 2024 में परिवारवाद को मुद्दा बनाकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को घेरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं।’

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव पर कई बार परिवारवाद का मुद्दा उठाया था। इसी को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एनडीए (NDA) के 20 मंत्रियों की लिस्ट जारी की है जिनको सियासत विरासत में मिली है। इस लिस्ट में एचडी कुमारस्वामी, जितिन प्रसाद, रवनीत बिटटू, किरण रिजिजू, चिराग पासवान, कमलेश पासवान, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा, रक्षा खडसे, जयंत चौधरी, राममोहन नायडु से लेकर धर्मेंद्र प्रधान जैसे 20 मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #NDA #RahulGandhi #CONGRESS

RELATED ARTICLE

close button