लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतगणना शुरू होने से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) से खास अपील की है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “हमको मिलकर लानी है सच की, एक आजादी हम सबके हक की।”
यह भी पढ़ें-यूपी के दो लड़कों ने कर दिया कमाल, मुश्किल कर दी भाजपा की राह
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे लिखा, “सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना (counting) पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।” सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए लिखा, “आशा है चुनाव आयोग (Election Commission) निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र जिंदाबाद!”

वहीं बीजेपी नेताओं (BJP leader) ने भी चुनाव आयोग (Election Commission) से मुलाकात की और कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, इसे देखते हुए उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने कुछ मांगें रखी हैं। बीजेपी नेता (BJP leader) पीयूष गोयल ने कहा कि मतों की गिनती में चुनाव आयोग सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करें और काउंटिंग और नतीजों के ऐलान के समय प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
उनका कहना था कि उन्होंने आयोग (Election Commission) से गुज़ारिश की है कि लोकतंत्र की प्रक्रिया को कमज़ोर करने की कोशिशों का आयोग संज्ञान ले और ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लें। इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरा। उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा, ”अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट क्यों बढ़ रहे हैं। फॉर्म 17सी में पूरी जानकारी है कि किसको कितने वोट मिले हैं। जो पोलिंग एजेंट हैं, उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग की है।”
Tag: #nextindiatimes #BJP #AkhileshYadav