27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत, 3 जुलाई तक जेल में रहेंगी के. कविता

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े ईडी (ED) मामले में बीआरएस नेता के. कविता (K. Kavitha) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामले में आज सोमवार को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर बीआरएस नेता (K. Kavitha) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें-BRS नेता के कविता की जमानत याचिका पर अब इस दिन आएगा फैसला

अदालत से के. कविता (K. Kavitha) को 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया। मालूम हो कि आबकारी नीति घोटाला मामले में कविता (K. Kavitha) को ईडी ने 15 मार्च और सीबीआई ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था, जब वह ईडी (ED) के मामले में न्यायिक हिरासत (judicial custody) के तहत तिहाड़ जेल में बंद थीं।

उल्लेखनीय है कि अदालत ने 29 मई को मामले में बीआरएस नेता के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद वारंट जारी किया था। इससे पहले 6 मई को अदालत ने ईडी (ED) द्वारा दर्ज मामले में बीआरएस नेता (K. Kavitha) की जमानत खारिज कर दी थी। जांच एजेंसी ने अदालत में कहा था कि अगर कविता को जमानत मिलती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं।

जज ने तेलंगाना से विधान पार्षद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता (K. Kavitha) के खिलाफ तीन जून के लिए पेशी वारंट जारी किया। वह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और वर्तमान में तिहाड़ केंद्रीय जेल (Tihar Central Jail) में बंद हैं। मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार एवं धनशोधन से संबंधित है। एलजी वीके सक्सेना ने कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद, 17 अगस्त 2022 को सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने उसी साल 22 अगस्त को मामला दर्ज किया था।

Tag: #nextindiatimes #KKavitha #ED

RELATED ARTICLE

close button