स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के पहले मैच में अमेरिका (America) की टीम ने कनाडा (Canada) को 7 विकेट से हरा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका (America) की टीम पहली बार खेल रही हैं और उसने अपने पहले मैच में ही जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें-न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने शुरू की T20 वर्ल्ड कप की तैयारी, हार्दिक भी पहुंचे
अमेरिका (America) के लिए मैच में आरोन जोन्स और एंड्रीज गौस (Andries Gaus) बड़े हीरो साबित हए। इन प्लेयर्स की वजह से अमेरिका की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पहला मैच जीतने में सफल रही। कनाडा के खिलाफ मैच में अमेरिका (America) के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा (Canada) की टीम ने अमेरिका को जीतने के लिए 195 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में अमेरिका ने आरोन जोन्स और एंड्रीज गौस की शानदार पारियों के दम पर टारगेट हासिल कर लिया।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच को एकतरफा बना दिया। इनके आगे कनाडा (Canada) के गेंदबाज टिक नहीं सके। बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी अमेरिकी (America) टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोनांक पटेल भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर आरोन जोन्स और एंड्रीज गौस (Andries Gaus) ने बड़ी साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाल लिया।
इन दोनों ही प्लेयर्स ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। एंड्रीज ने 46 गेंदों में 65 रन बनाए। कनाडा (Canada) के निखिल दत्ता ने एंड्रीज (Andries Gaus) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन आरोन क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 40 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 10 छक्के शामिल हैं। वह अंत तक आउट नहीं हुए और अपनी टीम को मैच जिताकर ही दम लिया। दमदार पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। कनाडा (Canada) के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और सभी बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
Tag: #nextindiatimes #Canada #T20WorldCup