36.7 C
Lucknow
Monday, April 14, 2025

एटा में नहर किनारे मिला महिला व बच्चे का शव, हत्या की आशंका

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र में नहर के पास सुबह-सुबह एक महिला और बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, अब इतने दिनों तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दरअसल अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव सावंत खेड़ा के पास नहर की पटरी पर महिला और बालक का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला के हाथ पर रीना के अलावा कई और नाम भी गुदे हुए हैं। दोनों के शव नीले पड़े हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जहर देकर उन्हें मारा गया है।

मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। दोनों टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अंदाजा ये है कि दोनों को मारने के बाद लाशों को यहां फेंक दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा।

(रिपोर्ट – हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #murder

RELATED ARTICLE

close button