20 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

अब मंत्री आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इस मामले में भेजा समन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी (Atishi) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी (Atishi) को समन भेजा है। आतिशी (Atishi) को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी को मानहानि मामले समन जारी किया है।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई से SC का इनकार

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के एसीएमएम ने दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के एक मुकदमे को स्वीकर कर लिया है। प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को 29 जून को अदालत में पेश होने के लिए बुलाया है।

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मंत्री आतिशी (Atishi) के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर कर भाजपा और पार्टी के सदस्यों की मानहानि का आरोप लगाया गया था। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रवीण शंकर कपूर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के दोनों नेताओं (Arvind Kejriwal और Atishi) ने भाजपा पर आप विधायकों को खरीदने और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए ‘झूठे और मनगढ़ंत बयान’ दिए जिसका मकसद भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को आम जनता में कम करना था।

Tag: #nextindiatimes #AAP #Atishi #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button