नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट (court) ने उनकी अंतरिम जमानत (interim bail) बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत (court) ने कहा कि इस पर निर्णय CJI डी वाई चंद्रचूड़ करेंगे।
यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की लगाई गुहार
बता दें कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मेडिकल टेस्ट के लिए अंतरिम जमानत (interim bail) की अवधि को एक हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी। उनकी जमानत 2 जून को खत्म हो रही है। सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य के आधार पर उनकी जमानत की डेट को बढ़ाने की मांग की थी।
सिंघवी ने अदालत से अंतरिम जमानत (interim bail) को 7 दिन बढ़ाने की मांग करते हुए सुनवाई की मांग की थी, लेकिन अब कोर्ट (court) ने इस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है।अदालत ने याचिका दायर करने में देरी को लेकर भी सवाल खड़े किए। आपको बता दें कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से डेट आगे बढ़ाने की मांग की थी।
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि उनका कीटोन लेवल बढ़ रहा है। इसके चलते उनका वजन 7-8 किलो कम हो गया है। कीटोन का स्तर बढ़ने से कई गंभीर बीमारी जैसी किडनी की समस्या और कैंसर भी दस्तक दे सकता है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चाहते हैं कि उन्हें एक हफ्ते अपनी जांच कराने के बाद 9 जून को तिहाड़ जेल वापस जाने की इजाजत दी जाए। कुछ दिनों पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 10 मई से 1 जून तक अंतरिम जमानत (interim bail) दी गई थी। सीएम केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।
Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #supremecourt #bail