33.8 C
Lucknow
Thursday, May 15, 2025

बंगाल में रेमल ने मचाई भारी तबाही, पेड़-बिजली के खंभे उखड़े; मकान उजड़े

कोलकाता। बांग्लादेश (Bangladesh) के तटीय इलाकों में तांडव करने के बाद अब चक्रवात रेमल (Remal) पश्चिम बंगाल की पहुंच चुका है। रेमल (Remal) 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ यह चक्रवाती तूफान का असर नजर आने लगा है। इधर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Remal) के टकराने के बाद कोलकाता (Kolkata) में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं।

यह भी पढ़ें-आज रात बंगाल तट से टकराएगा तूफान ‘रेमल’, तेज बारिश शुरू

कोलकाता (Kolkata) नगर पालिका की टीम और कोलकाता (Kolkata) पुलिस आपदा प्रबंधन टीम शहर के अलीपुर क्षेत्र में उखड़े पेड़ों को हटाने में लगी हुई है। देर रात के दृश्यों में श्रमिकों को सड़कों को साफ करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है क्योंकि बारिश जारी है। रात भर पुलिस (Police) और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे।

नगरपालिका का कंट्रोल रूम एक्टिव रहा, जहां कई इलाकों में पेड़ गिरने की सूचनाएं आती रहीं। लोगों के लिए अडवाइजरी (Advisory) जारी की गई है कि बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकलें। कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश (Bangladesh) के निकटवर्ती तटों पर रविवार की रात 8:30 बजे लैंडफॉल शुरू हुआ। ‘रेमल’ (Remal) ने कमजोर घरों को ध्वस्त कर दिया। पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।

कोलकाता में 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहा हैं। वहीं इसकी (Remal) रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। आईएमडी कोलकाता के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख सोमनाथ दत्ता ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) और पश्चिम बंगाल के तट पर रविवार रात 8:30 बजे लैंडफॉल हुआ और यह 12:30 बजे तक चला। उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में कई इलाकों में घरों की छतें तक उड़ गईं, बिजली के खंभे उखड़ गए और पेड़ उखड़ गए। कोलकाता से सटे निचले इलाकों में सड़कें और घर जलमग्न हो गए।

Tag: #nextindiatimes #Remal #cyclone #Bangladesh

RELATED ARTICLE

close button