37.2 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

नासिक में आयकर विभाग का छापा, कारोबारी के घर मिली बेहिसाब संपत्ति

नासिक। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) में एक बड़े सर्राफा कारोबारियों की दुकानों और डेवलपर्स के दफ्तरों पर छापेमारी की। 30 घंटे तक चली छापेमारी (IT Raid) में टीम ने 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति (property) के दस्तावेज जब्त किए।

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने यह कार्रवाई की। 50 से 55 अधिकारियों ने सुराणा ज्वैलर्स (surana jewellers) के ठिकानों के साथ ही उनके रियल एस्टेट कारोबार (real estate business) के दफ्तर पर भी छापेमारी (IT Raid) की। एक स्वतंत्र टीम ने उनके आलीशान बंगले (property) का भी निरीक्षण किया।

शहर में विभिन्न जगहों पर उनके दफ्तर, निजी लॉकर और बैंक लॉकरों की भी तलाशी ली गई। मनमाड और नंदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई। नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के यहां से करोड़ों की नकदी और बेहिसाब संपत्ति (property) बरामद होने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग (IT Raid) की कार्रवाई में मिली नकदी की गिनती करने में 14 घंटे लगे।

सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी अघोषित आय और संभावित संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की व्यापक जांच का हिस्सा है। आयकर विभाग (Income Tax Department) किसी भी विसंगति या छिपे हुए लेन-देन को उजागर करने के लिए सुराणा ज्वैलर्स और महालक्ष्मी बिल्डर्स दोनों के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #IT#raid #nasik

RELATED ARTICLE

close button