23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

वोटिंग के बीच प. बंगाल में खूनी संघर्ष, TMC नेता की मौत पर गरमाई सियासत

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आठ लोकसभा (Lok Sabha election 2024 Voting) सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच, पूर्वी मेदिनीपुर जिले के महिषादल में झड़प में (TMC) तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें-सोनिया और राहुल गांधी ने किया मतदान, मां के साथ सेल्फी वायरल

जिला पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत महिषादल में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में स्थानीय स्तर के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेता शेख मैबुल (42) की हत्या कर दी गई। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। इस बीच इस दुखद घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने हत्या के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं बीजेपी (BJP) ने दावा किया है कि इसके पीछे सत्तारूढ़ दल में आंतरिक प्रतिद्वंद्विता मुख्य कारण है। मतदान के शुरुआती घंटों से ही मुख्य रूप से पूर्वी मेदिनीपुर जिले (East Medinipur) में चुनाव संबंधी तनाव की छिटपुट घटनाएं सामने आने लगी हैं। तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोयना से भी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) समर्थकों के बीच झड़प की खबर है।

दरअसल में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब उस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय वहां एक मतदान केंद्र पर पहुंच गए। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवानों के समय पर हस्तक्षेप ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया।

Tag: #nextindiatimes #TrinamoolCongress #BJP

RELATED ARTICLE

close button