डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के छठे फेज (sixth phase) में आज 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सत्तापक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता अपने अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल चुके हैं। देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस (Congress) की मुखिया सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी अपना वोट डाला।
यह भी पढ़ें-सुबह 11 बजे तक 25.76% वोटिंग, यूपी के बस्ती में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
वह (Sonia Gandhi) अपने बेटे राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उधर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने आज दिल्ली में ही वोटिंग की। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के बेटे रेहान ने कहा— हमको संविधान बचाना है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं।”
कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की बेटी मिराया वाड्रा ने मतदान के बाद कहा, “मेरी सबसे रिक्वेस्ट है कि बाहर आकर वोट करें। बदलाव का हिस्सा बनें।” चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक चुनाव के पांचवें फेज तक देश में 429 सीटों पर मतदान हो गया था। आज 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके बाद 1 जून को 56 सीटों पर वोटिंग होगी।
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने एक मतदान केंद्र पर छठे चरण में मतदान किया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे भारत के संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और तानाशाही के अंत के लिए वोट करें।”
Tag: #nextindiatimes #Congress #PriyankaGandhi