23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मारपीट मामले पर स्वाति मालीवाल बोलीं- ‘मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि वे 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) घर पर हैं और मिलने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, गठित की SIT

आगे स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि उसी समय विभव कुमार (Vibhav Kumar) वहां पर आते हैं और मुझसे मारपीट करने लग जाते हैं। विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने मुझे सात-आठ थप्पड़ मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया। मालीवाल (Swati Maliwal) ने आगे कहा कि मेरा सिर सेंट्रल टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत जोर चिल्लाई, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।

बातचीत के दौरान आप सांसद (Swati Maliwal) ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती। लेकिन सांसद तो बहुत छोटी बात है। अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के PA विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज कर विभव कुमार (Vibhav Kumar) को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वो पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं।

उन्होंने (Swati Maliwal) ये भी कहा कि विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने खुद मारा या फिर किसी के निर्देश पर मारपीट की है। ये अब जांच का हिस्सा है। मैं दिल्ली पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही हूं। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही, क्योंकि फैक्ट ये है कि मैं ड्राइंग रूम में थी। चीख रही थी। केजरीवाल जी घर पर थे, लेकिन फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया।

Tag: #nextindiatimes #SwatiMaliwal #VibhavKumar

RELATED ARTICLE

close button