30 C
Lucknow
Wednesday, June 26, 2024

सेंसेक्स ने रचा नया इतिहास, 23000 के करीब पहुंचा निफ्टी

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार (stock market) में शुरुआती सुस्ती के बावजूद जबरदस्त उछाल आया। गुरुवार के कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स (Sensex) 1,196.98 (1.61%) अंकों की बढ़त के साथ 75,418.04 पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) 354.66 (1.57%) अंकों की उछाल के साथ 22,967.65 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे करोड़ों रुपये

इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। सेंसेक्स 75,499.91 के नए हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी (Nifty) भी पहली बार 22,993.60 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के दौरान एनएसई निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचते हुए पहली बार 22900 का स्तर पार पहुंचा। दूसरी ओर सेंसेक्स (Sensex) भी मजबूत उछाल के साथ एक बार फिर 75000 का स्तर पार कर गया।

गुरुवार के कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में 1.50% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार (stock market) में वीकली एक्सपायरी के दिन निजी (प्राइवेट) बैंक के शेयरों में मजबूती दिखी। निफ्टी (Nifty) प्राइवेट बैंक इंडेक्स गुरुवार को 473.80 (2.00%) अंक उछलकर 24,203.95 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 986.65 (2.06%) अंक उछलकर 48,768.60 पर बंद हुआ।

बुधवार को जारी फेड मिनट्स में मुद्रास्फीति पर प्रगति की कमी (inflation) पर फेड अधिकारियों की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए निवेशकों ने सरकार के लिए भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा घोषित 2.1 लाख करोड़ रुपये के बंपर लाभांश पर ध्यान देने का विकल्प चुना। नतीजतन सेंसेक्स (Sensex) 1,100 अंकों से अधिक उछलकर 75,400 के ऊपर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी (Nifty) भी 1% से अधिक बढ़कर 22,900-स्तर के नए सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #Nifty #stockmarket

RELATED ARTICLE