23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

नंदीग्राम में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के छठे चरण से पहले बुधवार रात नंदीग्राम (Nandigram) में हिंसा भड़क गई, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम (Nandigram) विधानसभा के ब्लॉक नंबर 1 के सोनचुरा गांव के मनसा बाजार में हुई। बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थक कई बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के घर में घुस गए और उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें-बंगाल में दो TMC नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

इस हमले में एक महिला बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता की मौत हो गई और आठ अन्य बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता घायल हो गए। मृतक का नाम रतिबाला आदी बताया जा रहा है। घायलों में से एक को कोलकाता (Kolkata) रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इस हमले से नाराज बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सड़कें जाम कर दीं और तृणमूल के खिलाफ नारे लगाये।

गौरतलब है कि 20 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के पांचवें चरण के मतदान (voting) के दौरान पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर झड़प और हिंसा के मामले सामने आए थे। बैरकपुर, बोनगांव, आरामबाग, हावड़ा आदि इलाकों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आईं, जिनमें मतदाताओं को धमकाना, मतदान रोकना, विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं की पिटाई आदि शामिल हैं।

राज्य में छठे चरण का मतदान (voting) मई में होना है। तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सहित आठ सीटों मतदान होना है। इन 25 सीटों के लिए कुल 79 उम्मीदवार (candidates) हैं। वोटिंग से पहले हिंसा की इस घटना ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है।

Tag: #nextindiatimes #voting #TMC #BJP #Nandigram

RELATED ARTICLE

close button