डेस्क। ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) की मौत की खबर सुनते ही पूरी दुनिया को बड़ा झटका लगा है। आज राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) के जनाजे में सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी है। बता दें कि 19 मई को हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) समेत 9 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें-हेलीकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान
इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) की मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। वहीं ईरान (Iran) ने देश में 5 दिवसीय शोक का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति (President) रईसी के बॉडी को 22 मई की शाम उनके जन्मस्थल मशहद में दफनाया जाएगा। ईरान(Iran) में इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) को आखिरी विदाई देने के लिए कई जगहों पर आयोजन होंगे। इनमें से पहला कार्यक्रम मुल्क के उत्तर-पश्चिम शहर तबरिज में हो रहा है। जहां उनका हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हुआ था।
इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति (Ibrahim Raisi) के बॉडी को धार्मिक लिहाज से सबसे अहम माने जाने वाले कोम प्रांत ले जाया जाएगा। इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) के साथ इस हादसे में मारे गए ईरान (Iran) के विदेश मंत्री के बॉडी को ईरान (Iran) की राजधानी तेहारान लाया जाएगा। जहां आगे के कार्यक्रम किये जायेंगे। ईरान ने 22 मई को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति (Ibrahim Raisi) की मौत के बाद ईरान की सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान कर दिया है। देश का 14वां राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को होगा। ईरान के संविधान के मुताबिक अगर किसी भी वजह से राष्ट्रपति (President) की मौत हो जाती है, तो देश में 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराना अनिवार्य है। देश में राष्ट्रपित चुनाव के लिए पंजीकरण 30 मई से 3 जून तक किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #Iran #IbrahimRaisi #president