26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हेलीकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi Death) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद राष्ट्रपति (President) की सीट खाली हो गई है। इस बीच ईरान सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव (presidential elections) की घोषणा कर दी है। देश का 14वां राष्ट्रपति चुनाव (presidential elections) 28 जून को होगा।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे, पिता के ही खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यायपालिका, सरकार और संसद के प्रमुखों की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय की गई। प्रथम उपराष्ट्रपति (Vice President) मोहम्मद मोखबर को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) का हेलीकॉप्टर रविवार को ईरान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत पूर्वी अजरबैजान (Azerbaijan) के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया। इसका मलबा सोमवार सुबह बरामद किया गया।

हादसे में राष्ट्रपति (President) और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान समेत टीम के सदस्यों की मौत की पुष्टि की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 में कहा गया है कि अगर किसी ईरानी राष्ट्रपति (Iranian President) की पद पर रहते हुए मृत्यु हो जाती है, तो सरकार चलाने के लिए उपराष्ट्रपति (Vice President) को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालना होता है।

उपराष्ट्रपति (Vice President) को केवल 50 दिनों तक सत्ता पर रहने का अधिकार है। इन 50 दिनों के भीतर ईरान के लिए नया राष्ट्रपति (President) चुना जाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के आधार पर पंजीकरण (registration) 30 मई से 3 जून तक किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार 12 से 27 जून तक प्रचार कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #President #Azerbaijan #VicePresident

RELATED ARTICLE

close button