26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, गठित की SIT

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से CM हाउस में हुई मारपीट केस की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। पुलिस के मुताबिक SIT को नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी शामिल हैं। जिनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें-विभव कुमार को तगड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत खारिज की याचिका

SIT अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 13 मई को हुई घटना के बारे में जानने के लिए दिल्ली पुलिस 20 मई को विभव कुमार (Vibhav Kumar) को CM हाउस (CM House) ले गई थी। पुलिस करीब डेढ़ तक क्राइम सीन पर रुकी। पुलिस विभव कुमार (Vibhav Kumar) को शाम करीब 5.45 बजे सीएम हाउस पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। विभव कुमार (Vibhav Kumar) फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं।

दिल्ली पुलिस ने 18 मई को विभव कुमार (Vibhav Kumar) की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड दी थी। विभव कुमार (Vibhav Kumar) पर 13 मई को सीएम आवास (CM House) में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है। आरोपी विभव कुमार (Vibhav Kumar) और पीड़ित स्वाति (Swati Maliwal) दोनों के साथ सीन रीक्रिएशन किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इन दोनों से मिले घटना के इनपुट का एनालिसिस किया जा रहा है। पुलिस ने उनके सभी सवालों के जवाब नोट किए हैं। इनकी मैपिंग की और क्राइम स्पॉट की फोटोग्राफी भी हुई है, जहां स्वाति (Swati Maliwal) से मारपीट हुई थी। दिल्ली पुलिस विभव कुमार (Vibhav Kumar) के घर भी गई थी। उधर सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस को CCTV से छेड़खानी की आशंका है। क्राइम सिक्वेंस का प्रॉपर फुटेज पुलिस को नहीं मिला है। एक्सपर्ट्स इसकी जांच करेंगे। ​​​​​​​

Tag: #nextindiatimes #VibhavKumar #SIT #DelhiPolice

RELATED ARTICLE

close button