32 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

जूता कारोबारियों पर IT का छापा, नोट गिनते-गिनते बंद हो गई मशीन

आगरा। आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने शनिवार को तीन बड़े जूता कारोबारियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। अभी भी आयकर विभाग (Income Tax) की कार्रवाई चल रही है। यहां रकम इतनी बड़ी मिली कि गिनती के लिए नोट गिनने की मशीनें (machines) मंगवाई गईं, यह मशीनें थक गई हैं, जिसके बाद कुछ देर के लिए गिनती रोकनी पड़ी।

यह भी पढ़ें-मंत्री आलमगीर के सचिव की पत्नी को ED ने किया तलब, की जा रही पूछताछ

दरअसल हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स, सुभाष पार्क के नजदीक स्थित बीके शूज, धाकरान चौराहा स्थित उनके ही परिवार की मंशु फुटवियर के प्रतिष्ठान और घर समेत लगभग एक दर्जन ठिकानों (shoe market) पर एक साथ आयकर विभाग (Income Tax) की टीम के छापे से जूता बाजार (shoe market) में खलबली मची हुई है। आयकर विभाग (Income Tax) की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनाथ डंग के घर से 60 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है।

यह नोट बेड, डिब्बों और अलमारियों में भरे हुए थे। कल से लगातार मशीनों द्वारा नोटों की गिनती जारी है। मशीनों (machines) के गर्म होने पर नई मशीने मंगाई गयी है जिनसे नोटों की गिनती अभी तक चल रही है। छापे में एक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग (Income Tax) की टीम को तीनों ही कारोबारियों के यहां बड़े स्तर पर भूमि में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है।

टीम ने लैपटॉप (laptops), कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही इनका डाटा लिया गया है। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई है। इस जांच (investigation) में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला है। उसमें लेन-देन के कई राज छिपे हैं।

Tag: #nextindiatimes #IncomeTax #investigation

RELATED ARTICLE

close button