24 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

प्रज्‍वल रेवन्‍ना की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट; फरार हैं सांसद

बेंगलुरु। बेंगलुरु की स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant) जारी कर दिया है। कोर्ट ने शनिवार 18 मई को वारंट जारी किया। इंटरपोल ने भी प्रज्वल के नाम ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue Corner Notice) जारी किया है।

यह भी पढ़ें-अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना को मिली जमानत, जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने घेरा

प्रज्वल (Prajwal Revanna) के पर तीन महिलाओं के उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं। प्रज्वल (Prajwal Revanna) 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे, तब से उनका कोई पता नहीं है। इसी केस में उनके पिता और होलेनरासीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना भी आरोपी हैं। हालांकि एचडी रेवन्ना (HD Revanna) किडनैपिंग केस में जमानत पर हैं।

पूर्व PM एचडी देवगौड़ा (HD Revanna) ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल (sex scandal) को लेकर पहली बार 18 मई को बयान दिया। उन्होंने कहा- प्रज्वल (Prajwal Revanna) के खिलाफ एक्शन से मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन रेवन्ना पर चल रहे केस उन्हें फंसाने के लिए बनाए गए हैं। देवगौड़ा ने कहा- प्रज्वल (Prajwal Revanna) विदेश जा चुका है। कुमारस्वामी पहले ही कह चुके हैं कि सरकार कानून के हिसाब से एक्शन ले।

प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ अब तक दो बलात्कार और एक यौन उत्पीड़न (rape case) का मामला दर्ज किया गया है। जबकि वह बलात्कार के मामलों में एकमात्र आरोपी हैं, प्रज्वल (Prajwal Revanna) के पिता जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना 28 अप्रैल को हसन के होलेनरासीपुर टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान से कुछ दिन पहले, प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) द्वारा कथित यौन शोषण के कई वीडियोज वायरल हो गए थे। उनके घर की हेल्पर ने प्रज्वल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Tag: #nextindiatimes #PrajwalRevanna #arrest #warrant

RELATED ARTICLE

close button