23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

विभव कुमार को तगड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत खारिज की याचिका

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से हुई मारपीट के मामले में सीएम हाउस में आरोपी विभव कुमार (Vibhav Kumar) को कोर्ट से झटका लगा है। तीस हजारी कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उधर थोड़ी देर बाद अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें ये मुद्दा उठ सकता है।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल के PA विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें आज ही दिल्ली पुलिस ने आप सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पूर्व पीएस विभव कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद विभव कुमार (Vibhav Kumar) के वकील करण शर्मा सिविल लाइंस थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे। विभव कुमार (Vibhav Kumar) पर लगे सभी आरोप गलत हैं।

विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने आज ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी जिस पर काफी देर तक सुनवाई चली। कोर्ट में एन हरिहरन ने आरोपी की ओर से पक्ष रखा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) की ओर से बहस करते हुए वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा कि मैंने दलील दी है कि कोई मामला नहीं है और यह अंतरिम जमानत का मामला है। मैंने अग्रिम जमानत की वकालत की है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज और कवरेज में जो देखा गया है बयान में यह नहीं बताया गया है कि आदेश को तीन दिन की देरी से आज के लिए सुरक्षित रखा गया है।

उधर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने उस घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया, उन्होंने इसके लिए तीन दिन का इंतजार क्यों किया? कल जो वीडियो सामने आया, उसमें वह बिल्कुल ठीक नजर आ रही हैं। पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतारवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। विभव कुमार (Vibhav Kumar) को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही हैं। आज सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह उस घटना के बाद सीधे चल रही हैं। उनके कपड़े भी ठीक दिख रहे हैं। पुलिस वालों को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं और चार दिन बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आ रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #SwatiMaliwal #VibhavKumar

RELATED ARTICLE

close button