39.4 C
Lucknow
Tuesday, May 20, 2025

यात्रा शुरू होते ही यमुनोत्री धाम में चरमराई व्यवस्थाएं, पैदल मार्ग पर भीषण जाम

उत्तराखंड। केदारनाथ (kedarnath) और यमुनोत्री (Yamunotri) के कपाट शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं (devotees) के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) आरंभ हो गई है। लेकिन इसी के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई है।

यह भी पढ़ें-खुले केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

यमुनोत्री (Yamunotri) धाम के कपाट खुलते ही पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं का जाम लग गया। श्रद्धालु (devotees) अपने स्थान पर कई घंटों तक धक्का-मुक्की के बीच खड़े रहे। ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी। पुलिस और प्रशासन भले ही भीड़ को काबू में करने में जुटा हुआ है लेकिन कपाट खुलने की प्लानिंग की पोल सामने आये वीडियो ने खोल दी है। इतनी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं (devotees) पर काबू पाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया और प्रशासन के पसीने छूट गए।

एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला ने चन्द पुलिस के जवान व स्थानीय युवकों के साथ लेकर मोर्चा संभालते हुए 5 घंटे बाद भीड़ पर काबू पाया लेकिन जाम की स्थिति अभी भी लगातार बनी हुई है। दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं (devotees) का जाम लगा है। यात्रा व्यवस्था का जिम्मा देख रही पुलिस, होमगार्ड या पीआरडी के जवान पहले दिन तो यमुनोत्री (Yamunotri) धाम नहीं पहुंच पाए। अधिकतर कर्मी आज दूसरे दिन यमुनोत्री (Yamunotri) के लिए रवाना हुए हैं। इंतजामों पर श्रद्धालुओं (devotees) ने भारी नाराजगी भी जताई है।

बता दें चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू होने के साथ ही पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार शाम चार बजे तक चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए 23 लाख 57 हजार 393 पंजीकरण हुआ। जिसमें से केदारनाथ धाम के लिए 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं (devotees) ने पंजीकरण किया। यमुनोत्री (Yamunotri) के लिए 3 लाख, 68 हजार 302, गंगोत्री धाम के लिए 4 लाख, 21 हजार, 205 और हेमकुंड साहिब के लिए 50 हजार 604 पंजीकरण हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #ChardhamYatra #Yamunotri

RELATED ARTICLE

close button