20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

दिल्ली में तूफान ने मचाई भारी तबाही, कई जगह गिरे पेड़, 2 की मौत 23 घायल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात अचानक आई तेज आंधी-तूफान (storm) से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज आंधी तूफान (storm) के चलते दो लोगों की मौत भी हो गई। वहीं दिल्ली और नोएडा में दर्जनों लोग अलग-अलग हादसों में घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मी का सितम सहने को हो जाएं तैयार, यूपी के 15 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

बताया जा रहा है कि आंधी-तूफान (storm) में 150 से ज्यादा जगहों पर पेड़ उखड़ गए और 55 से ज्यादा इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं तेज आंधी (storm) के चलते कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रही। दिल्ली और आस-पास (Delhi-NCR) के इलाकों में शुक्रवार रात तेज आंधी (storm) के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। तेज हवाएं चलने के कारण दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए।

इसके अलावा राजधानी में इमारतें क्षतिग्रस्त होने की वजह से 17 लोग घायल हो गए। रात में आए आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आंधी-बारिश (storm) का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और तूफान आने की संभावना है।

मौसम (weather) में आए अचानक इस बदलाव से दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, यहां 50 से 70 किमीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा (storm) चलने का अनुमान है। साथ ही इंदिरापुरम, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, लोनी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, दादरी आदि में हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #storm #weather #delhi

RELATED ARTICLE

close button