35 C
Lucknow
Tuesday, April 29, 2025

अयोध्या में साथ दिखेंगे अखिलेश-राहुल, प्रियंका-डिंपल के रोड शो की भी उठी मांग

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अब इंडिया गठबंधन भी अपना पासा फेंकने की तैयारी में है। इसके लिए (Rahul Gandhi) राहुल-अखिलेश (Akhilesh Yadav) की जनसभा व प्रियंका-डिंपल और इकरा हसन के रोड शो (road show) की मांग है। वहीं, मित्रसेन के गढ़ में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की जनसभा कराकर यादव मतों को सहेजने की कोशिश भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-अखिलेश-डिंपल ने बेटी के साथ किया मतदान, जनता से की ये अपील…

पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो (road show) करके बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की। अन्य चरणों में होने वाले चुनावों की दिशा भी तय करने का प्रयास किया। पीएम (PM Modi) की इस सियासी चाल के संभावित नफा-नुकसान का विपक्ष भी आंकलन कर रहा था, जिसकी काट खोजने के लिए इंडिया गठबंधन के दोनों प्रमुख दलों ने भी आपसी सहमति व राय मशविरे के साथ सियासी संदेश देने की कोशिश में है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक साथ जनसभा कराने की तैयारी है। आधी आबादी के मतों को साधने के लिए भी मजबूत प्लान बनाया गया है। इसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो (road show) की तैयारी है। सपा की स्टार प्रचारक इकरा हसन को भी बुलाने की योजना है।

कद्दावर नेता मित्रसेन यादव के गढ़ मिल्कीपुर क्षेत्र में उनके पुत्र पूर्व आईपीएस अरविंद सेन सीपीआई (CPI) से मैदान में हैं। दो दिन पूर्व आनंदसेन यादव भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में यादव मतों के बिखराव को रोकने के लिए सपा मिल्कीपुर क्षेत्र में वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की सभा कराने की तैयारी में है। इसके लिए भी डिमांड भेजी गई है, जिस पर जल्द ही फैसला हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #roadshow #AkhileshYadav #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button