झारखंड। झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अदालत की अनुमति से सोमवार को बिरसा मुंडा जेल की चारदीवारी से निकलकर पुलिस कस्टडी (police custody) में अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे हुए हैं। इस दौरान अपने बेटे को देखकर उनकी मां भावुक हो गयीं।
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन को झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज
अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत और राजनीतिक चर्चा पर रोक है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने यहां पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। हालांकि इस दौरान पूर्व सीएम का लुक कुछ अलग अंदाज में दिखा। उनका नया लुक काफी हद तक उनके पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) जैसा है।

उधर अपने बेटे को देखकर उनकी मां की आंखों से आंसू बह निकले और वह काफी देर तक हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का हाथ अपने हाथों में लेकर सिसकती रहीं। हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren), मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, अपने बच्चों निखिल एवं अंश सहित परिजनों से मिलकर भावुक हो उठे।
श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद पुनः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार (Hotwar) जाएंगे। रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बीते 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं।
Tag: #nextindiatimes #HemantSoren #jail