34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

एटा: अखिलेश यादव की जनसभा में हुआ बड़ा हादसा, टूट गया पंडाल और फिर…

एटा। एटा (Etah) के जलेसर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान (voting) से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एटा के जलेसर क्षेत्र में आज हुई जनसभा में पहुंचे थे। वह आगरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के समर्थन में जनसभा संबोधित करने आए थे।

यह भी पढ़ें-भाई के लिए अखिलेश यादव ने मांगा वोट, वैक्सीन को लेकर कह दी बड़ी बात

जलेसर (Etah) में सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा के दौरान हादसा हो गया। बताया गया है कि जैसे ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जनसभा के मंच (stage) पर पहुंचे तभी कुछ उत्साहित युवा पंडाल के पोलों पर चढ़ गए। इस दौरान पोल टूटे और पंडाल गिर गया। इस वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि बाद में सभा को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया।

उधर सभा में आई भीड़ को देख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि ये शहर इतिहास रह सकता है, उन्होंने जनसभा में कहा जलेसर से आगरा के प्रत्याशी (candidate) जीतने जा रहे हैं। पहले दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में यह जो हमारा परिवार है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, मुसलमान भाई, पिछड़ा दलित आदिवासी और हमारे अल्पसंख्यक आदिवासी भाई यह सब मिलकर इस बार परिवर्तन पर भारतीय जनता पार्टी को पलटने जा रहे हैं, मुझे महसूस हो रहा है जिन्होंने अच्छे दिन की बात कही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के हारने के बाद खुशियों के दिन आने वाले हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों (farmers) के लिए लाए गए तीन कानूनों पर भी भाजपा को घेरा और कहा कि किसानों ने इन कानूनों का विरोध किया। जिसमें संघर्ष करते हुए कई किसान शहीद हो गए। किसानों की मेहनत रंग लाई और तीनों काले कानून वापस हो गए, लेकिन किसानों की जो मदद होनी थी वह नहीं हुई। पीएम मोदी ने अपने मित्रों का कर्ज माफ किया, किसानों का नहीं। भाजपा सरकार में किसानों का जो शोषण हुआ है वह किसी सरकार में नहीं हुआ। सरकार बनने पर हमारी सरकार द्वारा कानूनी अधिकार देकर किसानों को खुशहाल बनाने का कार्य किया जाएगा।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #etah #election

RELATED ARTICLE

close button