33.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप; पुलिस ने की घेराबंदी

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के तमाम स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच आज दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस (Connaught Place) पर एक संदिग्ध बैग (suspicious bag) मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने फौरन पूरे इलाके की घेराबंदी की और जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए स्कूल

दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) के N ब्लॉक में एक लावारिस बैग (suspicious bag) की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस (Police) ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया। बता दें कि मौके पर दमकल विभाग से लेकर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

गौरतलब है कि शनिवार को दिन कनॉट प्लेस (Connaught Place) में लोगों की काफी भीड़ रहती है। इसको नियंत्रित करने में पुलिस (Police) को काफी मशक्कत करनी पड़ी। साथ ही ट्रैफिक (traffic) को भी रोक दिया गया। पुलिस (Police) ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है। फिलहाल संदिग्ध बैग को लेकर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

पुलिस (Police) ने बताया कि उन्हें आज दोपहर 2.41 बजे सूचना मिली थी कि (Connaught Place) के एन ब्लॉक में एक बैग पड़ा है। इसके अलावा जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टीम ने बैग की तलाशी ली और प्रारंभिक जांच में फिलहाल बैग से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि पुलिस (Police) मामले में सतर्क है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम बैग की जांच में जुटी हुई है।

Tag: #nextindiatimes #ConnaughtPlace #police

RELATED ARTICLE

close button