30 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

रैली में जा रहे शिवसेना UBT नेता का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आज शुक्रवार को लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के सिलसिले में एक सार्वजनिक रैली के लिए शिवसेना (UBT) नेत्री को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर (helicopter) लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर का पायलट घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-हो गया ऐलान; राहुल गांधी रायबरेली से तो अमेठी से ये प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि हेलीकॉप्टर (helicopter) उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब वह लैंड कर रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर (helicopter) का संतुलन बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर जमीन पर ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं हेलीकॉप्टर (helicopter) क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। साथ ही सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो को खुद लाइव अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। बता दें कि गुरुवार को सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) की रैली महाड में थी।

हालांकि रात ज्यादा हो जाने के कारण वह (Sushma Andhare) महाड में ही रुक गईं और शुक्रवार को चुनावी रैली करने के लिए उन्हें अमरावती (Amravati) जाना था। अंधारे द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक यह दुर्घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर (helicopter) लैंड करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा और वह अचानक लड़खड़ा गया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर (helicopter) निजी हेलीकॉप्टर है जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) को लेने आया था। लैंडिंग के समय अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर का पायलट हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर (helicopter) से कूदने में कामयाब रहा और उनकी जान बच गई। बता दें कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, वहीं हेलीकॉप्टर (helicopter) का पायलट भी सुरक्षित बताया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #helicopter #election

RELATED ARTICLE

close button