डेस्क। काफी इंतजार के बाद आखिरकार अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareli) सीट पर कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर ही दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी मां सोनिया की सीट रायबरेली (Rae Bareli) से चुनाव लड़ेंगे। इस बार प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी। वहीं, अमेठी (Amethi) से किशोरी लाल शर्मा को उतारा है।
यह भी पढ़ें-प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने भी प्रज्वल रेड्डी पर BJP पर कसा तंज
शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस (Congress) की ओर से इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के अनुसार कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली (Rae Bareli) लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है जबकि के एल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बता दें कि आज ही ये दोनों नेता अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे।
हालांकि पिछली बार के चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की हार के बाद इस बार का मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है। चर्चा ये भी थी कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ाया जा सकता है और रायबरेली (Rae Bareli) सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन अब इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में राहुल गांधी के आवास से रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी आज रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नामांकन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता रायबरेली (Rae Bareli) के लिए रवाना हो चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Congress #Amethi