25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने भी प्रज्वल रेड्डी पर BJP पर कसा तंज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक के शिवमोगा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) वाले मामले को लेकर भाजपा (BJP) सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। जेडीएस (JDS) सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर लगे यौन शोषण के आरोप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ये स्कैंडल नहीं, बल्कि सामूहिक दुष्कर्म है।

यह भी पढ़ें-प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कही ये बात…

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि हर एक भाजपा नेता को पता था कि प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) एक आरोपी है, फिर भी उन्होंने उसका समर्थन किया, जद (एस) के साथ गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि मंच पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का समर्थन किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने 400 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया और उनके वीडियो बनाए।

आरक्षण के मुद्दे पर भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी का घेराव किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि नरेंद्र मोदी के आरक्षण हटाओ अभियान का मंत्र है, न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, मतलब न रहेगी सरकारी नौकरी, न मिलेगा आरक्षण। भाजपा (BJP) सरकार अंधे निजीकरण से सरकारी नौकरियों को ख़त्म कर चुपके-चुपके दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों से आरक्षण छीन रही है। 2013 में पब्लिक सेक्टर में 14 लाख स्थायी पद थे, जो 2023 तक आते आते सिर्फ 8.4 लाख ही बचे।

बता दें कल प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने असम के धुबरी में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को भारत छोड़ने से नहीं रोका। इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी को ‘अहंकारी’ व्यक्ति भी कहा।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #PrajwalRevanna #BJP

RELATED ARTICLE

close button