26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सलमान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी ने की पुलिस कस्टडी में आत्महत्या

मुंबई। पिछले दिनों सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक ने लॉकअप में आत्महत्या (suicide) कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब से गिरफ्तार किए अनुज थापन (Anuj Thapan) ने पुलिस हिरासत में खुदकुशी (suicide) की कोशिश की और उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल (hospital) ले जाया गया; जहां उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई ‘वांटेड’ घोषित

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी (Anuj Thapan) ने बेडशीट का टुकड़ा ले जाकर उसका फंदा बनाया और फांसी लगा ली। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि आरोपी अनुज थापन (Anuj Thapan) इस कथित खुदकुशी (suicide) पर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर गोली चलने की घटना 14 अप्रैल की सुबह 4:55 बजे हुई थी। उस वक्त एक्टर (Salman Khan) के मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने 5-6 राउंट फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी थी।

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने दो शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से हिरासत में ले लिया था। बीते सोमवार (29 अप्रैल को) कोर्ट ने विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन (Anuj Thapan) को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। आज बुधवार को अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की कोशिश की। मामले में अनुज थापन (Anuj Thapan) गोलीबारी करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराने का आरोपी था। उसके अलावा सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) पर भी हथियार सप्लाई का आरोप है।

Tag: #nextindiatimes #AnujThapan #SalmanKhan

RELATED ARTICLE

close button