25.2 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, जेल से बाहर आते ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

बरेली। पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) आखिरकार बुधवार को बरेली (Bareilly) सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। पिछले शनिवार को उन्हें जौनपुर जिला जेल से बरेली (Central Jail) जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसी दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी उन्हें जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए स्कूल

उधर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) के रिहा होते ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। जैसे ही धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) सेंट्रल जेल (Central Jail) के गेट से बाहर निकले तो अपने समर्थकों को देखकर काफी खुश दिखे। पूर्व सांसद ने रिहा होने के बाद भी अपनी पत्नी के समर्थन में चुनाव (elections) मैदान में आने का ऐलान कर दिया।

धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने गोसाईंगंज (Gosainganj) सीट से विधायक अभय सिंह के आरोपों का भी जवाब दिया। कहा कि समय ही बताएगा कि सच्चाई क्या है। बस वक्त आने दो। फिलहाल हम बात करेंगे राजनीति की। आपराधिक विषयों का नहीं। उन्होंने कहा मैं यहां से जाऊंगा और अपनी पत्नी को जिताने के लिए प्रचार शुरू करूंगा। धनंजय (Dhananjay Singh) ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा और सीधे कार में बैठकर जौनपुर (Jaunpur) के लिए निकल गए।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को बरेली सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। उसी दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को जमानत दे दी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। धनंजय सिंह के प्रचार में उतरने से अब खलबली मचनी तय है। दरअसल धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला लोकसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी (BJP) ने कृपाशंकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है।

Tag: #nextindiatimes #DhananjaySingh #Bareilly #jail

RELATED ARTICLE

close button