41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी,- ‘पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बनाए’

मध्य प्रदेश। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के चलते आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भिंड जिले में पहुंचे। यहां कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनसभा की। जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, बोले-‘कभी भी रो पड़ेंगे डरे हुए मोदी’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि मोदी (PM Modi)ने दो तरह के जवान बना दिए। एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी। दूसरा जिसे ये नहीं मिलेंगे। एक को जवान दूसरे को अग्निवीर (Agniveer) कहते हैं। आप सोचिए दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो, एक से कह रहे हो आपको कुछ हुआ तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे और दूसरे जवान से कह रहे हैं कि आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी। शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। मोदी जी (PM Modi) ने सेना का अपमान किया है। सेना भी यह अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) नहीं चाहती है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगे बोले कि ये कहते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं है। यदि आप आरक्षण (reservation) के खिलाफ नहीं हो तो आप पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट क्यों कर रहे हो। आप अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) क्यों लाए। रेलवे (railways) को क्यों प्राइवेट करना चाहते हो। ये सारे काम आरक्षण को खत्म करने के लिए ही किए जा रहे हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अरबपतियों के बेटे अपने पिता की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करते हैं और उन्हें पैसा मिलता है। ये उनको कंपनी में डालने का मौका होता है। हमारी सरकार (government) दुनिया की पहली सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को ये अधिकार देने जा रही है। आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हो। देश में 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। हम छह महीने में ये आपके हवाले कर देंगे।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #pmmodi

RELATED ARTICLE

close button