23.5 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

यौन शोषण मामले में विदेश भागे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित

Print Friendly, PDF & Email

कर्नाटक। कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) ने मंगलवार को हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर उन्हें कारण बताओ नोटिस (notice) भी जारी किया गया है। हालांकि सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) विदेश भाग गए हैं।

यह भी पढ़ें-संदेशखाली से BJP प्रत्याशी को X कैटेगरी सुरक्षा, 5 और कैंडिडेट की बढ़ी सुरक्षा

बता दें जनता दल (सेक्युलर) ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को निलंबित करने का फैसला किया है। उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर लगे आरोप के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की चेयरपर्सन ने कर्नाटक के डीजीपी (DGP) को पत्र लिखा और तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा, पीड़ित महिलाओं के अधिकार और सम्मान बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने पुलिस से आरोपी प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को पकड़ने के लिए जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

इस बीच, राज्य सरकार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है और रेवण्‍णा और प्रज्वल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी (FIR) का हवाला दिया गया है। कथित तौर पर प्रज्वल (Prajwal Revanna) से जुड़े कुछ स्पष्ट वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में लगातार प्रसारित हो रहे थे। रेवण्‍णा (Prajwal Revanna) ने कहा कि वह अपने बेटे और खुद से जुड़े यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं और आरोप साबित होने पर वे कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं।

Tag: #nextindiatimes #PrajwalRevanna #JDS

RELATED ARTICLE

close button