डेस्क। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election) के बीच गृह मंत्रालय ने छह उम्मीदवारों की सुरक्षा (security) में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने संदेशखाली (Sandeshkhali) से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को X कैटेगरी सुरक्षा (security) दी है। वह अब बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP ) की उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें-संदेशखाली में CBI की रेड पर भड़कीं ममता, चुनाव आयोग से की शिकायत
बता दें कि BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की उस रिपोर्ट के बाद ‘एक्स-श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया, जिसमें खतरे का संकेत दिया गया था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कमांडो संदेशखाली (Sandeshkhali) पीड़िता को सुरक्षा (security) प्रदान करेंगे।

रेखा पात्रा के अलावा पांच अन्य बीजेपी नेताओं (BJP leader) को भी गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा (security) दी गई थी। जिन उम्मीदवारों की सुरक्षा (security) बढ़ायी गई है उनमें झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू X कैटेगरी की सुरक्षा, रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा (security), बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा (security), जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा, मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा (security) दी है।

इस महीने की शुरुआत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की घोषणा के बाद से, गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में दो दर्जन से अधिक भाजपा (BJP) नेताओं को सुरक्षा (security) प्रदान की है। फिलहाल 100 से ज्यादा बीजेपी नेताओं (BJP leader) को केंद्र सरकार से सुरक्षा मिली हुई है। सीआईएसएफ कमांडो इन नेताओं को सुरक्षा (security) प्रदान करते हैं।
Tag: #nextindiatimes #BJP #security #Sandeshkhali