नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए आज एक तरफ यूपी में नामांकन को लेकर सुबह से ही हलचल मची हुई है वहीं दूसरी तरफ भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन (notification) के अनुसार चौथे चरण में 25 मई को छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग (Voting) होगी।
यह भी पढ़ें-पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली जमानत लेकिन चुनाव को लेकर लगा झटका
आपको बता दें सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर हुआ था, जिसमें 62 प्रतिशत से अधिक मतदान (Voting) हुआ था। वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रक्रिया 26 अप्रैल को चलाई गई थी। इस चरण में 88 लोकसभा सीटों पर मतदान (Voting) हुआ था। इस तरह से अब तक दो चरणों में कुल 190 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

अब (Lok Sabha election) के तीसरे चरण में बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नई दिल्ली सहित छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान (Voting) होगा। इसके लिए चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन (notification) के अनुसार, नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन की जांच 7 मई को होगी। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई है।
अब तक दो चरणों में कुल 190 सीटों पर वोटिंग (Voting) हो चुकी है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) का तीसरा चरण 7 मई को है। 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 2024 का आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित हो रहा है, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #notification #LokSabhaelection