नई दिल्ली। यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2025 के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गयी है।
यह भी पढ़ें-UPSC CDS एग्जाम के लिए जल्दी करें आवेदन, इस दिन है अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अगर यह कैलेंडर (calendar) देखना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देखना होगा। इस कैलेंडर (calendar) में अगले साल होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं और मुख्य परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल बताया गया है। द्वारा वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 2024 को जारी किया गया। इस एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से UPSC ने CSE, NDA, CDS, IFS, IES ISS, जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ इनमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीखों की भी घोषणा कर दी है।

सिविल सेवा (UPSC) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा यानी यूपीएससी (UPSC) प्रीलिम्स 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 22 जनवरी से 11 फरवरी तक कर सकेंगे और इसके बाद परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। CSE प्रीलिम्स में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त से किया जाएगा, जो कि 5 दिन चलेगी।
इसी तरह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (1), 2025 और सीडीएस परीक्षा (1), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी एक साथ 11 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। इन दोनों (UPSC) परीक्षाओं को 13 अप्रैल को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #UPSC #calendar #NDA