डेस्क। एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। परिणामों के अनुसार एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं परीक्षा (examination) में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में जयंत यादव टॉपर्स लिस्ट में शामिल हैं। बता दें इस साल एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी।
यह भी पढ़ें-UP Board की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, देखिए किसने किया टॉप
एमपी बोर्ड (MP Board) 12वीं में दूसरे टॉपर के स्थान पर कुलदीप मेवड़ा हैं। जबकि तीसरे स्थान पर निशा भारती हैं। एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं टॉपर लिस्ट में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है। MPBSE ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।
एमपी बोर्ड (MP Board) हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन जुलाई 2024 माह के दौरान किया जा सकता है। यदि कोई छात्र या छात्रा (students) अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं होती है तो वह अपनी जांची गई उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर अपडेट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि बोर्ड (MP Board) की तरफ से कुल 821086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 305067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 169863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं, 12वीं में कुल 477075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षा फल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 64.49 प्रतिशत रहा है।
Tag: #nextindiatimes #MPBoard #result