29 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

आ गई मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे की वजह से माफिया की मौत के बाद तूल पकड़ने वाला यह मामला अब ठन्डे बस्ते में जाता दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की विसरा रिपोर्ट आ गई है और इसमें जहर से की बात सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को बड़ी राहत, ‘फातिहा’ समारोह में होंगे शामिल

बता दें उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में 28 मार्च 2024 को डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत हुई थी। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) जेल में अचानक बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें बांदा (Banda) के ही रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों की टीम उन्हें बचा नहीं सकी थी। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद उनके परिजनों ने उन्हें धीमा जहर देने की बात कहते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया था।

हालांकि पोस्टमार्टम (post-mortem) रिपोर्ट में हार्ट अटैक (heart attack) से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों के आरोप के चलते पुलिस ने मुख्तार (Mukhtar Ansari) का विसरा फोरेंसिक लैब (forensic lab) में जांच के लिए भेजा। जिसकी रिपोर्ट अब आ गयी है। फिलहाल जांच टीम इस मसले पर कुछ भी नहीं बोल रही है।

बता दें कि मुख्तार (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद इस पर खूब सियासत भी हुयी थी। तमाम नेताओं ने इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी की थी और सरकार का घेराव किया था। मुख़्तार के पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए 5 डॉक्टरों के पैनल का गठन किया गया था। जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से उनकी मौत की बात सामने आई थी। अगले दिन 5 घंटे चले पोस्टमार्टम (post-mortem) के बाद उसकी पार्थिव देह उसके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #MukhtarAnsari #Banda

RELATED ARTICLE

close button