30.9 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

हनुमान जन्मोत्सव आज, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

डेस्क। आज पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जी का जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) मनाया जा रहा है। हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में आज सुबह से ही हनुमान मंदिरों में ख़ासा भीड़ उमड़ पड़ी है। बजरंगबली के जयकारों से मंदिर (temples) गुंजायमान हो उठे हैं।

यह भी पढ़ें-महाअष्टमी पर विंध्यधाम में उमड़ा सैलाब, श्मशान घाट पर हुई तंत्र साधना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तमाम जगह हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) को लेकर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा ने जगह-जगह एक साथ ढाई सौ से अधिक मंडलों व बूथ पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया है। गौरतलब है कि हिंदू नववर्ष पर भी भारतीय जनता पार्टी ने कई कार्यक्रम आयोजित किये थे। उधर राजधानी दिल्ली में सुबह से ही भक्त हनुमान मंदिरों (temples) में लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर (temples) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए। इसके अलावा जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के अवसर पर हिंदू संगठन शोभा यात्रा निकालेंगे। हालांकि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे इलाके में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इस वजह से हिंदू संगठनों को सीमित दायरे में (Hanuman Janmotsav) शोभा यात्रा निकालनी होगी।

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के अवसर पर कई मंदिरों में भव्य स्तर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav) को लेकर काफी सख्ती बरती गई है। यहाँ प्रशासनिक अमला और पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav) के मौके पर निकलने वाले जुलूस के लिए मार्ग भी सुनिश्चित कर दिए गए हैं। इन मार्गों पर पुलिस टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी।

Tag: #nextindiatimes #temples #HanumanJanmotsav

RELATED ARTICLE

close button