36 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

जल निकासी की व्यवस्था ने खोल दी लखनऊ नगर निगम की पोल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के राजा बिजली पासी वार्ड प्रथम स्थित मुंशी खेड़ा में जल निकासी की व्यवस्था (drainage system) ने लखनऊ नगर निगम (Municipal Corporation) की पोल खोलकर रख दी है। यहां जल निकासी की व्यवस्था (drainage system) न होने के कारण भीषण गंदगी व्याप्त है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने किया मण्डलायुक्त कार्यालय का घेराव

यहां राजेश रावत के घर के सामने पार्क के लिए आरक्षित सरकारी जमीन पर घरों से निकला गंदा पानी आस-पास लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। बताते हैं कि इस जमीन पर यहीं के कुछ लोगों द्वारा सूअर पालन किया जा रहा है। जिसकी वजह से हमेशा दुर्गन्ध युक्त वातावरण बना रहता है। साथ ही लंबे समय से सफाई न होने के कारण जगह-जगह कूड़े (garbage) के ढेर लगे हुए हैं। कूड़े के ढेर और दुर्गंध युक्त जल भराव से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है। घरों से निकला गंदा पानी एक जगह इकट्ठा (drainage system) होने के अलावा कूड़े के सड़ने से यहां हमेशा भयानक दुर्गंध बनी रहती है।

इस जल भराव (drainage system) में पड़े कूड़े को सूअर अक्सर तितर बितर करते रहते हैं। जिससे यहां का वातावरण और अधिक दुर्गंध युक्त हो जाता है। इसकी वजह से लोगों को यहां से गुजरते समय नाक पर रुमाल लगाकर ही निकलना पड़ता है। बताते हैं कि बारिश के समय तो यहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत (Complaints) की गई लेकिन किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया।

यहां रहने वाले राजेश कुमार रावत की माने तो परेशान नागरिक अब तक नगर निगम (Municipal Corporation) के अलावा सीएम पोर्टल (CM portal) पर भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई और ना ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की जा सकी है। जिसकी वजह से घरों से निकला गंदा पानी (drainage system) पार्क के लिए आरक्षित इसी सरकारी जमीन पर भरता रहता है।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #drainagesystem #lucknow

RELATED ARTICLE

close button