20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

UP Board की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, देखिए किसने किया टॉप

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं (UP Board) के नतीजे (result) जारी कर दिए हैं। 10वीं में शुभम वर्मा ने बाजी मारी है। वो अच्छे नंबर के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। इसी के साथ 2024 के टॉपर्स लिस्ट (toppers list) में कई अन्य विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-झारखंड 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्राओं का रहा दबदबा

इसके अलावा 10वीं में 89.55 प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं तो वहीं 10.45 प्रतिशत बच्चे फेल हैं। यूपी बोर्ड (UP Board) के अध्यक्ष महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टॉपर्स (toppers list) की जानकारी दी है। इस दौरान अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा और अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। 10वीं में टॉपर्स की लिस्ट (toppers list) में दूसरे नंबर पर 6 छात्र रहे हैं। तीसरे नंबर पर बागपत के विशुल चौधरी, चौथे पर अमरोहा की काजल सिंह, पांचवे पर सीतापुर के कशिश मौर्या और छठे नंबर पर चार्ली गुप्ता रही है।

हाईस्कूल (high school) में 89.55 पास विद्यार्थियों में से 86.05% छात्र और 93.40% छात्राओं के नाम शामिल हैं। बात करें (UP Board) इंटरमीडिएट की तो इंटर में 82.60 फीसदी बच्चे पास हुए। आपको बता दें कि इस (UP Board) परीक्षा में 55 लाख 25342 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। आपको बता दें कि इस साल यूपी (UP Board) बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट कक्षाओं को मिलाकर टोटल 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षाओं में भाग लिया था। बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) सचिव ने बताया कि परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि बोर्ड (UP Board) के लिए काफी गर्व का विषय है कि इतने कम समय में 3 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कराकर रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी किया गया।

Tag: #nextindiatimes #UPBoard #result #topperslist

RELATED ARTICLE

close button