नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में एक शॉपिंग मॉल (Shopping Centre) में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर (Shopping Centre) में हुई चाकूबाजी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़ें-बलूचिस्तान में आतंकियों ने बस से उतारकर लोगों पर बरसाई गोलियां, 11 की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि मॉल (Shopping Centre) के अंदर से लगातार गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद लोगों ने भागना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, मॉल (Shopping Centre) में पांच लोगों पर चाकू (knife) से हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चाकूबाज (attacker) पर गोली चलाई। हालांकि इलाके को खाली करा लिया गया है।
वहीं घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में लोगों के हवाले से कहा गया है कि हमलावर (attacker) ने हरे रंग की शर्ट पहने थी। वह ड्रग्स के नशे में धुत लग रहा था। लोगों ने ऊपर से उस पर सामान भी फेंका। इसके बाद वह (Shopping Centre) के एस्केलेटर से ऊपर नहीं आया।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि शनिवार दोपहर को सिडनी (Sydney) के पूर्वी उपनगर में एक मॉल (Shopping Centre) में एक व्यक्ति घुसा और उसने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और कई लोगों पर चाकू से हमला किया। घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। बॉन्डी जंक्शन के वेस्टफील्ड शॉपिंग मॉल (Shopping Centre) में हुई इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
Tag: #nextindiatimes #Sydney #ShoppingCentre