महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) के उन्हानी गांव में हुआ, जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही बस (bus) पलट गई। इस हादसे (accident) में 8 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे है।
यह भी पढ़ें-CM की ड्यूटी पर जा रहे जवानों की बस पलटी, तीन की मौत; 21 घायल
हादसे (accident) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल (hospital) पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस (bus) को सीधा करवाया। हादसा (accident) कैसे हुआ उसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस (bus) में 40 बच्चे सवार थे।
जानकारी के अनुसार ईद की सरकारी छुट्टी के बावजूद महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) के जीएल पब्लिक स्कूल आज खुला था। बच्चे स्कूल बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही बस (bus) उन्हानी गांव पहुंची तो पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया गया। जहां 8 बच्चों की मौत की खबर है। हादसे (accident) की जानकारी मिलते ही पुलिस , प्रशासन और बच्चों के माता पिता भी घटना स्थल पर पहुंचे।
फिलहाल घायल बच्चों का इलाज अस्पताल (hospital) में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उपचार प्राथमिकता है और उसके बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी। उधर जीएल पब्लिक स्कूल कनीना के प्रबंधन से जुड़े लोगों को पता था कि चालक शराब पीने का लती है। इसके बाद भी बस (bus) की चाबी सौंप दी। यह बस (bus) 10 अप्रैल 2015 को आरटीए महेंद्रगढ़ कार्यालय से पंजीकृत हुई थी। इसकी फिटनेस अवधि 23 अगस्त 2018 तक वैध थी। इसके बाद भी फिटनेस (fitness) नहीं कराई गई।
Tag: #nextindiatimes #bus #accident #hospital