डेस्क। बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी (BJP) ने चंडीगढ़ से किरण खेर और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा (Rita Bahuguna) की छुट्टी कर दी है। इनकी जगह पार्टी ने संजय टंडन और नीरज त्रिपाठी को मौका दिया है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा (BJP) ने आसनसोल (Asansol) सीट पर नया उम्मीदवार दिया है
यह भी पढ़ें-ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं BJP प्रत्याशी की बढ़ी सुरक्षा, मिली Y+ सिक्योरिटी
पश्चिम बंगाल की आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। भाजपा (BJP) ने पहले यहां से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया था। ऐसे में भाजपा (BJP) को इस सीट से अपने प्रत्याशी बदलने पड़े हैं। बीजेपी की ओर से जारी 10वीं सूची में एसएस अहलूवालिया को आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा (BJP) ने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)की 7 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। बलिया सीट से नीरज शेखर, मछलीशहर (सुरक्षित) से बीपी सरोज, गाजीपुर (Ghazipur) से पारसनाथ राय, मैनपुरी (mainpuri) से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी (सुरक्षित) से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से मनोज सिन्हा भाजपा (BJP) प्रत्याशी थे। वहीं इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी भाजपा की मौजूदा सांसद हैं।
बात करें यूपी की तो मैनपुरी (mainpuri) से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है। कौशाम्बी (सुरक्षित सीट) से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। फूलपुर (foolpur) से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। फूलपुर सीट से केसरी देवी पटेल का भी टिकट कटा, विधायक (फूलपुर) प्रवीण पटेल को भाजपा (BJP) ने बनाया उम्मीदवार।
Tag: #nextindiatimes #BJP #PawanSingh #list