29 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

पीलीभीत में गरजे PM मोदी, नहीं दिखे वरुण गांधी, चर्चाओं का बाजार गर्म

पीलीभीत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कोरोना काल से लेकर राम मंदिर तक बीजेपी (BJP) सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने पीलीभीत से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी जितिन प्रसाद और पड़ोसी जिले बरेली से छत्रपाल गंगवार के लिए वोट की अपील की।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘इनके मन में जहर भरा…’

PM मोदी (PM Modi) ने कहा है कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी। दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए। अफगानिस्तान (Afghanistan) से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है।

उन्होंने (PM Modi) कहा, ‘आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है। देश भर में शक्ति उपासना की धूम मची है। हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है, शक्ति उपासना में जुटा हुआ है। कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं। आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जा रहा है। आज विक्रम संवत् 2081 का पहला दिन है। मैं समस्त देशवासियों को उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेती-चांद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’

पीएम (PM Modi) के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर बीजेपी प्रत्याशी और सीनियर नेता नजर आए। हालांकि वर्तमान सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) मंच पर नहीं दिखे, जिनका टिकट कट चुका है। ऐसे में अब चर्चाओं का बाजार गर्म है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंदर से वह टिकट कटने से नाराज हैं। हालांकि वरुण (Varun Gandhi) की मां मेनका गांधी को भाजपा ने सुल्तानपुर से टिकट दिया है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #VarunGandhi #election

RELATED ARTICLE

close button