23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग का खुलासा, CBI ने कई मासूमों को किया रेस्क्यू

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में CBI को बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। इस खुलासे के साथ ही सीबीआई (CBI) की टीम ने कई नवजात बच्चों को भी रेस्क्यू (rescue) किया है। यही नहीं, मौके से टीम ने कुछ आरोपियों को भी पकड़ा है।

यह भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा के आवास पर CBI की छापेमारी, इस मामले में हुई कार्रवाई

दरअसल दिल्ली में इस समय बच्चा चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी। इसी को देखते हुए आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को मौके से अब तक कुल 7-8 नवजात बच्चे मिले जिन्हें रेस्क्यू (rescue) कर लिया गया है। सीबीआई (CBI) दिल्ली में बच्चा चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए बीते शुक्रवार से ही सक्रिय है। जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि यह गैंग अस्पताल से ही नवजात बच्चों को चुराकर फरार हो जाता था।

छापेमारी (raid) की शुरुआत शुक्रवार शाम करीब 6 बजे से केशवपुरम इलाके से की गई। जो शनिवार को भी जारी रही। इस बीच सूत्रों का कहना है कि सात-आठ बच्चों को बरामद भी किया गया है। इनमें दो-तीन बच्चे कुछ ही दिन पहले जन्मे हैं। इस मामले में सीबीआई (CBI) ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई (CBI) को पुख्ता इनपुट मिला था। जिसके आधार पर सीबीआई (CBI) ने नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में छापेमारी (raid) शुरू कर दी। छापेमारी (raid) के दौरान यहां एक घर से सीबीआई को दो नवजात शिशु मिले हैं। इस घर के अलावा भी अन्य जगहों से बच्चे बरामद किए गए हैं। बच्चों की खरीद-फरोख्त और तस्करी का यह मामला केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर और इससे भी बाहर से जुड़ा बताया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #CBI #rescue #raid

RELATED ARTICLE

close button