33.9 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी भावुक चिट्ठी, बोले-‘जल्द ही बाहर मिलेंगे’

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले (liquor scam) मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जेल से जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि जल्द ही जेल से बाहर होंगे। ये चिट्ठी उन्होंने अपनी विधानसभा पटपड़गंज के लोगों के लिए लिखी है।

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया को झटका, बढ़ी न्यायिक हिरासत, अब जेल में ही मनेगी होली

बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वो दिल्ली शराब घोटाले (liquor scam) मामले में आरोपी हैं। इसी मामले में सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी जेल भेज दिए गए हैं। सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस भावुक पात्र में लिखा कि पिछले एक साल में उन्हें सबकी याद आई। सभी ने ईमानदारी से मिलकर काम किया। सिसोदिया (Manish Sisodia) की ये चिट्ठी ऐसे वक्त आई है, जब शराब घोटाले (liquor scam) मामले में आरोपी संजय सिंह को अदालत ने जमानत दी है और वो जेल से बाहर आ गए।

सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आगे लिखा, ‘विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी। मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए।’

6 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी को सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। वहीं इस मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस मामले में जमानत के बाद जेल से रिहा हुए।

Tag: #nextindiatimes #ManishSisodia #jail

RELATED ARTICLE

close button