19.2 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कैलाश गहलोत को समन भेजे जाने पर भड़की आतिशी, खूब सुनाई खरी-खोटी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को ईडी के समन पर आतिशी (Atishi) ने कहा कि ईडी (ED) की जांच का आबकारी नीति से संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को बुलाया गया है। कल मुझे ईडी बुला सकती है।

यह भी पढ़ें-ED ने केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

आगे आतिशी (Atishi) ने कहा कि अगर ऐसा होता तो सबसे पहले ईडी (ED) भाजपा के लोगों के यहां जाती, क्योंकि कथित शराब घोटाले के आरोपी शरथ चंद रेड्डी द्वारा 59.5 करोड़ भाजपा को देने की बात साफ हो चुकी है। सौरभ भारद्वाज को बुला सकती है। हमें भी ईडी (ED) गिरफ्तार कर सकती है। यह सब आप को समाप्त करने के लिए हो रहा है। मगर हम इससे डरने वाले नहीं हैं।

महारैली को लेकर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश के बयान पर आतिशी (Atishi) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आईएनडीआईए गठबंधन के सभी घटक दल एक साथ हैं। चाहें केजरीवाल की गिरफ्तारी हो, या उससे पहले की बात हो या उसके बाद की बात हो, गठबंधन के सभी घटके दल साथ आए हैं और कड़ा विरोध जताया है। लोकतंत्र पर जितने भी प्रहार किए जा रहे हैं, इस मामले में सभी घटक दल एक साथ हैं।

गौरतलब है कि दिल्‍ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। ईडी (ED) ने आज ही उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया है। कैलाश गहलोत इस समय दिल्‍ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं। इस मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेता पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #ED #atishi #KailashGehlot

RELATED ARTICLE

close button